रूद्रपुर – आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री श्रेष्ठता पुरस्कार हेतु भारत सरकार टीम द्वारा आवेदन में दर्शाए बिंदुओं का सत्यापन किया व योजनाओं से लाभान्वित किए गए लाभार्थियों से वार्ता कर जमीनी हकीकत को परखा। भारत सरकार से आए निदेशक राजस्व मनीष कुमार सहाय व निदेशक विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता उमेश प्रताप सिंह का आकांक्षी विकास खण्ड गदरपुर में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। टीम सदस्यों द्वारा विभागीय अधिकारियों से विभिन्न मानकों व योजनाओं की जानकारी ली।
तत्पश्चात टीम द्वारा मसाला ग्रोथ सेंटर, ग्राम पंचायत सरोवर नगर में जल जीवन मिशन की टंकी, पंचायत घर, मनरेगा योजना से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र में गोद भराई कार्यक्रम, प्रथमिक विद्यालय में निरीक्षण व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी से फीड बैक लिया। इसके बाद ग्राम बलराम नगर में जन आरोग्य केंद्र का निरीक्षण किया व दूरभाष से पंजीकृत लाभार्थी से लाभ मिलने की जानकारी ली गई। ग्राम पंचायत खटोला में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, एन आर एल एम की महिला सदस्यों से विभिन्न सरकारी योजनाओं से मिले लाभ की जानकारी ली गई। योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। ग्राम पंचायत चंदन नगर में मनरेगा योजनांतर्गत निर्मित रजाई ग्रोथ सेंटर का भ्रमण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, खंड विकास अधिकारी अतिया परवेज, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ अभय सक्सेना, चिकित्साधिकारी डॉ संजीव सरना, सहायक खंड विकास अधिकारी हेमकंडपाल,सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजपाल चौहान, उप कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अमित मेहरा, बी एम एम शेखावत शाह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी, GIS एक्सपर्ट डॉ तनसीर आलम, खंड शिक्षा अधिकारी सावेद आलम, आकांक्षी ब्लॉक फैलो प्रेरणा रावत, अधिशाषी अभियंता पेयजल निगम सुनील जोशी, ग्राम प्रधान निशा कंबोज, मुकेश राणा, कनिष्ठ अभियंता विश्वजीत, शिखर ओझा, सुमित, हीरा, रवि, सर्वेश राधा रानी, सुनीता, ममता मेहरा आदि उपस्थित रहे।