हल्द्वानी – राज्य कर विभाग हल्द्वानी ने पिछले दिनों ताबड़तोड़ छापे मार करवाई कर टैक्स चोरी के धंधे में लिप्त लोगों की कमर तोड़ने का काम किया था, राज्य कर विभाग हल्द्वानी में पूरी तरह टैक्स चोरी के धंधे पर अंकुश लगा चुका है आलाधिकारियों का कहना है राज्य कर विभाग की कई टीमें रात दिन चेकिंग करते है और टैक्स चोरी के काले कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने का प्रयास करते हैं पिछले दिनों परचून के सामान से लदी दो गाड़ियां पकड़कर टैक्स चोरी के गोरखधंधे पर कार्रवाई की है। कुमाऊं की आर्थिक मंडी माने जाने वाले हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर में चल रहे टैक्स चोरी के सिंडिकेट में लिप्त कारोबारियों में खलबली मची हुई है। राज्य कर विभाग की छापे मार कार्यवाही से टैक्स चोरों मै हड़कंप मचा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि अपने आपको व्यापार मंडल का उच्च पदाधिकारी बताने वाला एक व्यक्ति आए दिन राज्य कर विभाग एवं व्यापारियों की झूठी शिकायत कर इनको ब्लैकमेल करने की जुगत में लगा हुआ है, इसके द्वारा आयदिन उच्चाधिकारियों को राज्य कर विभाग के अफसरों की झूठी शिकायत करके गुमराह किए जाने का काम किया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो व्यापारियों के पास इसकी कई रिकॉर्डिंग है जिसमें यह व्यापारियों से एक मोटी रकम की मांग करता दिख रहा है। हमारे न्यूज़ पोर्टल द्वारा इसकी इन रिकॉर्डिंग्स का खुलासा जल्द किया जाएगा रिकॉर्डिंग सुनने के लिए पढ़ते रहे हमारी खबरों को……..