July 20, 2025 12:01 am

चलती बस में बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण करते थे चोरी, 03 शातिर चोरों को पुलिस/एसओजी ने चोरी किये गए आभूषणों सहित किया गिरफ्तार….

हल्द्वानी –  वादिनी मुकदमा म0 कानि0 सोनिया द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में अज्ञात अभियुक्तगणो द्वारा रोडवेज की बस में यात्रा के दौरान ट्राली बैग काटकर बैग में रखे हैण्ड पर्स से सोने व चांदी के जेवरात चोरी किये जाने सम्बन्धी तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० विजय कुमार के सुपुर्द की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले का शीघ्र अनावरण हेतु विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी  पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अलग अलग क्षेत्रों में लगाई गई।

गठित टीमों द्वारा दिनांक 18.11.24 को घटना में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, तथा शेष माल की बरामदगी तथा अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत थी।

दिनांक 09.01.2025 को 03 अभियुक्त गणों को रामपुर रोड फॉरेस्ट बैरियर के पास गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए।

 

अभियुक्तों द्वारा थाना मुखानी में पंजीकृत एफआईआर नं0 219/24 धारा 303 (2) बीएनएस में वादी रंजीत पुत्र श्याम लाल निवासी उप कारागार हल्द्वानी के बैग से UK04PA- 0136 में यात्रा के दौरान दिनांक 27.10.2024 को वादी की पत्नी अनुसूया के बैग से सोने चांदी के जेवरात भी चोरी किए गए थे।

 

थाना कालाढूंगी क्षेत्र में भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है। जिस सम्बन्ध में थाना कालाढूंगी में एफआईआर नं0 114/2024 धारा 303 (2) बीएनएस वादी मीनू पांडे पत्नी भाष्कर पांडे निवासी सीएनटी कॉलोनी डहरिया जो कि रामनगर से हल्द्वानी भी बस में आ रही थी बेलपड़ाव के पास बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

गिरफ्तारी अभियुक्तगण-

 

1- मौ० सईद खान पुत्र कसरत अली निवासी पुष्टी इब्राहिमपुर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर उ०प्र० उम्र 29 वर्ष

2- इसरत अली ऊर्फ बड्डा पुत्र जमील अहमद नि० पाकीजा कालोनी जसपुर खुर्द थाना आई०टी०आई० काशीपुर जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 40 वर्ष

3- मौ० यामीन ऊर्फ भुल्लड़ पुत्र अनवर अली नि० ग्राम व थाना कुण्डा जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 29 वर्ष

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें