July 19, 2025 10:15 pm

प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन जब्त, पुलिस जांच के लिए परिवहन विभाग ले गई

प्रशांत किशोर की वैन सीज।

Image Source : PTI
प्रशांत किशोर की वैन सीज।

बीपीएससी परीक्षा विवाद को लेकर पटना में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पटना पुलिस ने उन्हें देर रात को धरनास्थल से गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की है। जनसुराज पार्टी के समर्थकों का आरोप है कि प्रशांत किशोर की पिटाई भी की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने प्रशांत किशोर की उस वैनिटी वैन को भी जब्त कर लिया गया है जिसे लेकर बीते कई दिनों से उनपर निशाना साधा जा रहा था।

वैन को परिवहन कार्यालय में लाया गया

प्रशांत किशोर बिहार पीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। इस दौरान प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन विरोध स्थल के पास पटना के गांधी मैदान में खड़ी थी। सोमावर की सुबह जब जन सुराज नेता की गिरफ्तारी की गई, उसके बाद सिटी पुलिस द्वारा वैनिटी वैन को जब्त कर लिया गया और जांच के लिए जिला परिवहन कार्यालय में लाया गया।

पुलिस ने प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारा- जनसुराज 

जनसुराज पार्टी ने प्रेस रिलीज जारी कर के पुलिस पर बड़े आरोप लगाए हैं। पार्टी के मुताबिक, पुलिस जबरन प्रशांत किशोर को उठा कर अस्पताल ले गयी। प्रेस रिलीज के अनुसार, पुलिस ने उन्हें थप्पड़ भी मारा है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस प्रशांत किशोर को हिरासत में लेने के बाद एम्स लेकर गयी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने गांधी मैदान में किसी के भी जाने पर रोक लगा दी है।

प्रशासन ने क्या कहा?

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर प्रशासन का बयान भी सामने आया है। जिलाधिकारी ने कहा- “संबंधित अधिकारियों द्वारा बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद, वे वहां से नहीं हटे। जिला प्रशासन ने धरना राज्य की राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में स्थानांतरित करने के लिए उन्हें नोटिस भी दिया गया था, जो विरोध प्रदर्शन के लिए निर्धारित स्थल है।” जिला प्रशासन ने बताया है कि प्रशांत किशोर बिल्कुल ठीक हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि एम्स के बाहर इकट्ठा हुए प्रशांत किशोर के समर्थकों पर हल्का बल प्रयोग भी किया गया है।

ये भी पढ़ें- ‘प्रशांत किशोर को पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मारा, फेंका चश्मा’, समर्थक ने किया दावा, देखें VIDEO

BPSC Protest: प्रशांत किशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खाली कराया गांधी मैदान

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें