July 19, 2025 10:22 pm

कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  01 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

लालकुआं- प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल महोदय के द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को  अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा वारंट की शत प्रतिशत तमील किये जाने हेतु  सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, में श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री  दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में आपराधिक व वारंटियो तथा वांछितों के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी/ कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में लालकुआं पुलिस टीम द्वारा दि0  15/02/2025 को  माननीय  न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी वारण्टो में वारण्टी को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया । जिसे बाद गिरफ्तारी के मा0 न्या0 पेश कराया जा  रहा है ।

वारण्टी का नाम इस प्रकार है-

1-रोहित सिंह नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी निवासी ग्राम दुमकाबंगर बच्ची धर्मा गोपीपुरम हल्दूचौड कोतवाली लालकुआं जिला नैनीताल उम्र-32 वर्ष सम्बन्धित  फौ0वा0सं0-1182/2018 अन्तर्गत धारा 138 एनआई एक्ट

*गिरफ्तारी टीम—

उ0नि0 शंकर नयाल

कानि0 160 ना0पु0 मनीष कुमार

कानि0 432 ना0पु0 अनिल शर्मा

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें