ऑपरेशन सिंदूर’ पर मानवाधिकार संघ की सराहना, डिंपल पांडे बोले  – सेना ने दिया दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब

हल्द्वानी— जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस सैन्य कार्रवाई में सीमापार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को मार गिराया गया, जिससे पूरे देश में उत्साह और संतोष का माहौल बन गया है। इस साहसिक अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए *अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डिंपल पांडे* ने सेना की तारीफ करते हुए कहा, “भारतीय सेना के जांबाज़ सिपाहियों की जितनी सराहना की जाए वह कम है। सेना ने न सिर्फ देशवासियों के आंसू पोंछे, बल्कि पाकिस्तान को करारा जवाब भी दिया।”

 

डिंपल पांडे ने भारत सरकार को इस सफल सैन्य अभियान के लिए बधाई देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा, “जो भी हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाने की कोशिश करेगा, भारतीय सेना उसकी आंख निकालने में देर नहीं करेगी।”उन्होंने यह भी कहा कि “भारत का हर नागरिक, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, अपने वतन के लिए प्राण न्योछावर करने को तैयार है।” इस वक्तव्य ने एक बार फिर देश में एकता और अखंडता की भावना को मजबूत किया है। ऑपरेशन सिंदूर* की सटीक योजना और समयबद्ध क्रियान्वयन ने यह साबित कर दिया कि भारतीय सेना हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। इस कार्रवाई के बाद न सिर्फ आतंकियों के हौसले पस्त हुए हैं, बल्कि आम नागरिकों का मनोबल भी ऊंचा हुआ है। देश के कोने-कोने से सेना को समर्थन और बधाई मिल रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें