रुद्रपुर– रुद्रपुर शहर में प्रशासन ने सोमवार को एक अहम कार्रवाई करते हुए सड़क के बीचों-बीच बनी अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया। यह मजार लंबे समय से शहर के ट्रैफिक और आमजन की परेशानी का कारण बनी हुई थी। नगर प्रशासन और पुलिस बल की संयुक्त टीम की मौजूदगी में यह बुलडोज़र कार्रवाई पूरी की गई। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध प्रदर्शन की स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन ने यह कदम शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के अभियान के तहत उठाया। यह मजार रुद्रपुर के मुख्य मार्ग पर स्थित थी, जहां से रोज़ाना हज़ारों वाहन गुजरते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मजार के चलते सड़क संकरी हो गई थी, जिससे जाम लगना आम बात हो गई थी। लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन अब जाकर ठोस कार्रवाई देखने को मिली है।
नगर मजिस्ट्रेट [नाम], जो मौके पर मौजूद थे, ने बताया कि “यह मजार बिना किसी वैधानिक अनुमति के सड़क के बीचों-बीच बनाई गई थी। शहर में इस तरह के किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। शहरवासियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। एक दुकानदार [नाम] ने कहा, “यह मजार न केवल ट्रैफिक में परेशानी पैदा कर रही थी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ा रही थी। अब रास्ता साफ हो गया है।”कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिहाज़ से पुलिस बल के अलावा पीएसी के जवान भी तैनात किए गए थे। किसी भी संभावित विरोध को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही थी।