July 19, 2025 10:04 pm

चुनाव से पहले शराब तस्करी पर वार, संयुक्त कार्रवाई में कई लीटर अवैध मदिरा बरामद….

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध मदिरा के दुरुपयोग एवं रोकथाम हेतु प्रदत्त आबकारी आयुक्त उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में, जनपद उधम सिंह नगर के क्षेत्र रुद्रपुर एवं जनपदीय प्रवर्तन दल द्वारा चुनाव को प्रभावित करने वाली अवैध/नकली मदिरा की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के क्रम में एक डमी ग्राहक के माध्यम से की गई सुरागसी में यह तथ्य सामने आया कि उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध मदिरा का निर्माण किया जा रहा है, जिसे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपाकर कर इन लोगों द्वारा चुनाव को प्रभावित किए जाने के प्रयत्न किए जा रहे हैं । देर रात्रि, उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के बिलासपुर क्षेत्र में स्थित ग्राम कोटा अलीगंज, बिलासपुर शुगर फैक्ट्री के सामने स्थित जसपाल सिंह के आवास को चिन्हित कर टीम ने उत्तर प्रदेश के संबंधित आबकारी निरीक्षक एवं स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त घर पर छापेमारी की।

संयुक्त छापेमारी में घर से निम्न वस्तुएं बरामद की गईं:

बरामदगी

16 अद्दे मैकडॉवेल व्हिस्की

10 खाली मैकडॉवेल

90 पव्वे मैकडॉवेल

5095 नीले इंपीरियल ब्लू के ढक्कन

540 मैकडॉवेल के ढक्कन

210 रॉयल स्टैग के ढक्कन

500 ml कैरोमल

50 liter एल्कोहोल

मौके पर गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण: 

नाम: आकाश दीप उर्फ अर्जुन

पिता: सरवन सिंह

पता: करतारपुर रोड, चांदपुर, सुखधाम एनक्लेव, थाना बिलासपुर, जनपद रामपुर

धारा – 60 आबकारी अधिनियम,54/63 कॉपी राइट एक्ट,BNS 274,319(2) ,318(4) ,338,336(3,340(2)

मामला आबकारी विभाग बिलासपुर में दाखिल किया गया है और इस संबंध में एक FIR थाना बिलासपुर में भी पंजीकृत की गई है।

कार्रवाई में सम्मिलित उत्तराखण्ड आबकारी विभाग के कार्मिक:

– आबकारी निरीक्षक: महेन्द्र सिंह बिष्ट, बृजेश जोशी

– उप आबकारी निरीक्षक: महेश पंत, विजेन्द्र जीना, देवेंद्र कुमार

– प्रधान आबकारी सिपाही: दीपक दुबे, विकास रावत

– आबकारी सिपाही: वीरेंद्र, राजेन्द्र, बलजीत, मंजू

उक्त संयुक्त कार्रवाई

– जिला आबकारी अधिकारी एन.आर. जोशी के निर्देशन में

– सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन दल) उधम सिंह नगर ताराचंद पुरोहित के नेतृत्व में  सफलतापूर्वक संपन्न की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें