July 19, 2025 10:31 pm

अमित शाह के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज, तैयारियों की समीक्षा शुरू….

रुद्रपुर – आगामी 19 जुलाई, को भारत सरकार के माननीय गृहमंत्री अमित शाह के जनपद उधमसिंह नगर आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला कार्यालय सभागार में तैनात नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, जनसभा स्थल की व्यवस्थाएं, वीआईपी मूवमेंट, आपातकालीन सेवाओं, पार्किंग, पेयजल, स्वच्छता एवं अन्य सभी बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी तैनात नोडल अधिकारियों से कहा कि माननीय गृहमंत्री की यात्रा जनपद के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः सभी तैयारियाँ समयबद्ध और समन्वित रूप से सुनिश्चित की जाएं।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्वस्थ विभाग का मय चिकित्सकों के स्टाल लगाया जाएगा व आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के एम्बुलेंस रहेगी। सुचारू विधुत व्यवस्था रहे व जनरेटर व्यवस्था भी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष अतिथियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी लाइजिंग ऑफिसर बखूबी आपने दायित्वों को सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की अंतिम स्थिति की समीक्षा करने की बात भी कही।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, उपाध्यक्ष प्राधिकरण जय किशन, डैम जीबी पंत विश्वविद्यालय बी एस चालल, निदेशक यूआईआरडी एस सी द्विवेदी, एमडी मंडी हेमंत वर्मा, गन्ना एवं चीनी आयुक्त टी एस मर्तोलिया, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल,अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, पंकज उपाध्याय, महाप्रबंधक सिडकुल पूरन सिंह राणा, सीएमओ डॉ के के अग्रवाल,नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल,रविन्द्र बिष्ट,अपर पुलिस अधीक्षक आर डी मठपाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डे, सी एस चौहान, रविन्द्र जुआता, तुषार सैनी, अभय प्रताप सिंह,जीएम डीआईसी विपिन कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, ए आर टी ओ विमल पांडे, एस ई विधुत एस सी त्रिपाठी, लो नि वि हरीश कुमार,जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन सहित अन्य अधिकारी,सभी ईओ नगर निकाय उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें