July 19, 2025 11:02 pm

प्रभारी मंत्री गणेश जोशी पहुंचे पंतनगर, निवेश उत्सव को सफल बनाने के दिए निर्देश….

रुद्रपुर – प्रदेश के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री तथा जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने आज पंतनगर पहुंचकर आगामी 19 जुलाई को रुद्रपुर में आयोजित होने वाले उत्तराखंड निवेश उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित विभागों को समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मंत्री जोशी ने बताया कि इस भव्य आयोजन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के दौरान ₹1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग की जाएगी, जिससे राज्य में निवेश और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी। मंत्री जोशी ने सभी अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की और कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड के आर्थिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

बैठक में रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा, काशीपुर के मेयर दीपक बाली,राज्य मंत्री अनिल कपूर ,भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा,अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें