July 19, 2025 10:16 pm

नैनीताल पुलिस का नशे पर प्रहार, लालकुआं में 267 पाउच कच्ची शराब बरामद….

लालकुआं – प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में अलग-अलग स्थानो पर पुलिस टीम गठित की गयी तथा थाना लालकुआं पुलिस द्वारा लालकुआं क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत आज दिनाकं मे दौराने गस्त मोबाइल तथा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानो से क्रमशः  अभियुक्तगंणो नं0 01- गुरुदेव सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी नजीमाबाद ढौराडाम थाना किच्छा जिला उ0सिं0नगर उम्र- 20 वर्ष को इमलीघाट सीमेन्ट के पिलर गौलानदी  के पास से 218 पाउच कच्ची शराब को मो0सा0 प्लेटिना में अवैध रुप से परिवहन करते हुये तथा , 02- मनोज सिंह थापा पुत्र कैलाश सिंह थापा निवासी बेरीपड़ाव गौला गेट झोपड़पट्टी हल्दूचौड को बेरीपड़ाव गौला गेट बैरियर के पास से  49 पाउच कच्ची शराब के साथ  गिरफ्तार कर अभियुक्तगंणो के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम में क्रम संख्या – 145/25, 146/25  धारा आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किये गय है !

गिरफ्तारी टीम –

1-उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह

2-उ0नि0 शंकर नयाल

3-कानि0 477 विरेन्द्र रौतेला

4-कानि0 882 दयाल नाथ

5-कानि0 570 गुरमेज सिंह

6-कानि0 84 उमेश गिरी

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें