July 19, 2025 10:18 pm

पर्यावरण बचाने का संदेश लेकर महापौर पहुँचे नवोदय विद्यालय, हरेला पर्व पर किया पौधारोपण….

रूद्रपुर – लोक पर्व हरेला के पावन अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने पी.एम. जवाहर नवोदय विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

महापौर ने इस अवसर पर सभी से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा प्रकृति हमारी धरोहर है, और हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वच्छ पर्यावरण छोड़े। हरेला सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारे समर्पण और जिम्मेदारी का प्रतीक है। एक पौधा लगाने का अर्थ है, जीवन को रोपना। जब हम यह कार्य अपनी मां के नाम करते हैं, तो यह भाव और भी पवित्र हो जाता है।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कंचन जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय में चल रही शैक्षणिक व पर्यावरणीय गतिविधियों की जानकारी दी और छात्रों को अधिकाधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा, शहीद भगत सिंह मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, राजन राठौर, पार्षद चिराग कालरा, उप प्रधानाचार्य पी.के. विद्यार्थी, विजेंद्र कुमार, अनुराग शर्मा, एमसी सुयाल, राकेश कुमार, संजीव कुमार, पूजा सुयाल, अजय रावत, विजय तोमर सहित कई गणमान्य नागरिक और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें