July 20, 2025 6:47 am

रुद्रपुर को संवराने का अवसर, ग्राउंडिंग सेरेमनी को लेकर तेज हुआ जनसंपर्क अभियान….

रूद्रपुर – जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में 19 जुलाई को होने जा रहे ग्राउंडिंग सेरेमनी कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए नगर निगम महापौर विकास शर्मा ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। इसी क्रम में महापौर ने गल्ला मंडी में आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों और व्यापारियों के साथ क समीक्षा बैठक की, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों और व्यापारी वर्ग की भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा ने कहा 19 जुलाई को रूद्रपुर में आयोजित हो रही ग्राउंडिंग सेरेमनी सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह उत्तराखंड के औद्योगिक भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस कार्यक्रम में देश के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे हैं। साथ ही देशभर से नामचीन निवेशक भी इस आयोजन में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारे जनपद और विशेष रूप से रूद्रपुर के लिए एक गौरवशाली क्षण है। इस आयोजन से न सिर्फ आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी, बल्कि हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

महापौर ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लें और रूद्रपुर को एक आदर्श औद्योगिक नगर के रूप में स्थापित करने में सहभागी बनें। महापौर ने कहा कि व्यापारी समाज का सहयोग सदैव नगर और जनहित के कार्यों में रहा है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी व्यापारी वर्ग कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर शहीद भगत सिंह मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश घीक, महामंत्री गौरव सिंघल, कोषाध्यक्ष विकास गुंबर, कैलाश अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, संदीप राव, अजय बंसल, दीपक मित्तल, दीपक छाबड़ा, श्याम अग्रवाल, हरीश बांगा, मुकेश अग्रवाल, जय भगवान जैन, सतीश जैन, मिंकु मिगलानी, सोनू गुंबर, नितिन अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, केवल ईशपुजानी, योगेंद्र जिंदल, मनोज अग्रवाल, राजकुमार जैन, गुंजन नारग, विकास जैन, चंदन अग्रवाल, चिंटू अग्रवाल सहित अनेक व्यापारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada Accessories

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें